प्रपंच और सहजयोग  

सर्वप्रथम प्रपंच शब्द का अर्थ देखते है : प्रपंच (प्र + पंच) में 'पंच' पाँच महाभूतों द्वारा निर्माण कार्य को बताता है| परन्तु इससे पहले 'प्र' आने के कारण इसका अर्थ परिवर्तित हो जाता है अर्थात पंच महाभूतों को जो प्रकाशित करता है वह 'प्रपंच' है|  

"अवघाची संसार सुखाचा करीन" (समस्त संसार सुखमय बनाऊंगा) तो यह सुख प्रपंच में प्राप्त होना चाहिए| प्रपंच छोड़कर अन्यत्र परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती| आम लोग 'योग' का अर्थ हिमालय पर जाकर तपस्या करना और ठण्ड से मर जाना लगाते हैं| यह योग नहीं हैं, हठ है - हठ भी नहीं मूर्खता है| महाराष्ट्र में जितने भी संत हुए वे सब गृहस्थ थे| उन्होंने प्रपंच किया| परन्तु 'दास बोध' (श्री रामदास स्वामी विरचित मराठी ग्रन्थ) के हर पृष्ठ में प्रपंच बह रहा है| प्रपंच के बिना आप परमात्मा को प्राप्त नहीं कर सकते| यह बात उन्होंने अनेक बार कही है| प्रपंच त्यागकर परमेश्वर को प्राप्त करने की धारणा पिछले बहुत से वर्षों से हमारे देश में आई है क्योंकि गौतम बुद्ध प्रपंच त्यागकर जंगल में गए और उन्हें वहाँ आत्मसाक्षात्कार प्राप्त हुआ| परन्तु यदि वे गृहस्थ में रहते तो भी उन्हें साक्षात्कार होता| मान लीजिये हमें दादर जाना है, तो हम सीधे मार्ग से वहाँ पहुँच सकते हैं| परन्तु हम भिवण्डी जाएं, वहाँ से पूना जाएं और फिर कई और जगह घूमकर दादर पहुँचे| एक रास्ता सीधा है और दूसरा घुमावदार| घुमावदार मार्ग ही सच्चा है, यह बात ठीक नहीं है| उस समय क्योंकि सुगम को उन्होंने दुर्गम बना डाला तो क्या हमें भी ऐसा ही करना चाहिए? 'सहज समाधी लागो'| कबीर ने विवाह किया, गुरुनानक देव जी ने विवाह किया, राजा जनक से लेकर अब तक जितने भी बड़े बड़े अवधूत हो गए हैं वे सभी गृहस्थ थे| उसके बाद बहुत से ऐसे संत आए जो विवाहित न थे, परन्तु किसी ने भी विवाह संस्था को गलत नहीं कहा और न ही प्रपंच को गलत कहा| तो सर्वप्रथम हमें अपने दिमाग से यह धारणा निकाल देनी होगी कि योग प्राप्ति के लिए प्रपंच का त्याग आवश्यक है| इसके विपरीत यदि आप प्रपंच करते हैं (गृहस्थ जीवन में हैं) तो आपको सहजयोग में अवश्य आना चाहिए|

- परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी
 २९/११/१९८४

What next?

You can also bookmark this post using your favorite bookmarking service:

Related Posts by Categories



3 प्रतिक्रिया: to “ प्रपंच और सहजयोग

  • Subhash Ingle
    February 16, 2013 at 1:07 PM  

    बडी हँसी आती है ये पढकर कि बुद्ध प्रपंच त्यागकर गये और उन्हे आत्मसाक्षात्कार हुआ और वे यदि गृहस्थ जीवन मे रहते तो भी उन्हे आत्मसाक्षात्कार होता. बुद्ध ने अपने सारे जीवन मे कहीं भी ध्यानसाधना या सहजयोग कर कुंडलिनी शक्ती प्राप्त कर आत्मसाक्षातकार करने की शिक्षा नही दी. बुद्ध ने ईश्वर के अस्तित्व को नकारा है.आत्मा परमात्मा, भूत प्रेत,पुनर्जन्म के फेरे इन सभी बातों को काल्पनिक और फालतू कहा है.बुद्ध ने प्रपंच का त्याग क्यों किया ये बुद्ध और उनका धम्म मे लिखा है उसे पढें. उन्होने दुख का जिसे वे वर्गसंघर्ष या शोषण कहते है निरोध करने का रास्ता ढूँढ निकाला जिसे बुद्धत्वप्राप्ती कहते है.और वो रास्ता है अतिभोग और कायाक्लेश इन दो अतियों को छोड मध्यम मार्ग का जीवन है.कृपया बुद्ध और उनके धम्म को समझें फिर टिप्पणी दें.

  • Unknown
    March 23, 2017 at 8:34 AM  

    I am giving reply of this comment almost after four years tht making me smile...but it is necessary to understand tht what buddha taught tht time was not for todays generation...people of tht era was not evolve enough to understand God...this is the right time to speak of God and tht is why mother took birth for giving us realisation...we can not understand God by using our intellect bec it is limited..as we know we dont understand our brain fully yet...so my humble request to those who are reading this pls...get your realisation first and then start talking abt it...by reading book u can not achive higher dimension...

  • Unknown
    April 10, 2017 at 8:53 AM  

    @ सुभाष इंगळे... आपने बुद्ध को वर्ग संघर्ष,शोषण आदि विशेषण लगाकर बुद्ध को भगवान की उपाधि से कॉम्रेड के रूप में सादर किया. बुद्ध घर संसार छोडकर समाज प्रबोधन के कारण बाहेर गए हो तो सालोसाल अकेले रहना, विपश्यना ध्यान पद्धति के अविष्कार तथा स्त्रियोंके लिए संन्यास का विरोध करना, आम्रपाली जैसे भक्तके जोर देने पर महिला अनुयायी बनाने की अनुमति देना आदि कार्य वे नहीं कर पाते. बुद्ध नें घर का त्याग क्यों किया इसका उत्तर देना टाला है...

श्री माताजी निर्मला देवी