नवरात्रि पूजा - देवी  



अगर आप देवी पे विश्वास रखते हैं तोह आपको जानना चाहिए की देवी में बहुत शक्ति है, वह अत्यन्त बुद्धिमान हैं, और अगर वे आपकी रक्षा करना चाहे तोह वह करेंगे. लेकिन आपको यह विश्वास बढ़ाना होगा. विश्वास आपके पहले के अनुभव से भी बढ़ सकता है; कैसे आप को हमेशा मदत हुई है; किस तरह आप बड़ी मुसीबतों से अच्छेसे निकले. लेकिन इन सब के बावजूद भी अगर आप चिंता करते है, आपके जीवन के आकाश में कुछ काले बादल आ जाए तोह अगर आप नाराज़ हो जातें हैं तोह इसका मतलब आप अभी तक कमजोर हैं. इसीलिए सबसे पहली बात, अगर आप देवी की पूजा कर रहे हैं, तोह आपको किसी भी तरह की कोई चिंता नही होनी चाहिए और आपको बिल्कुल भी भय नही होना चाहिए. जो भी कार्य आप करे, निडर हो के करें. लेकिन हाँ मुझे आपको इसी का दूसरा पक्ष भी बताना चाहिए, वोह यह की आपको जो भी करना है उसके बारे में पूर्णतः पता होना चाहिए और उसे फ़िर आप निडर होके करिए.



- श्री माताजी निर्मला देवी


( नवरात्रि पूजा १९९४)

What next?

You can also bookmark this post using your favorite bookmarking service:

Related Posts by Categories



0 प्रतिक्रिया: to “ नवरात्रि पूजा - देवी

श्री माताजी निर्मला देवी